विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की दी बधाई
Citymirrors.news- विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आज स्कूल प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर अनूठे अंदाज में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने हैपी बर्थ डे (एचबीडी) मोदी जी के रूप में श्रृंखला बनाकर बड़े उत्साह के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस संरचना के निर्माण में स्कूल के आठवीं से बारहवीं कक्षा (साइंस, कॉमर्स एवं आर्टस) के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन कि शुभकामनायें देते हैं और यह शुभकांक्षा रखते हैं कि भारतमाता से जुड़ी उनकी सभी मनोकामनाएं वे पूर्ण करें। श्री यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे ऐसे ही देश का प्रतिनिधित्व ईमानदारी, सच्चाई और सही दृष्टिकोण और अथक परिश्रम से आगे भी करते रहे। श्री यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व से देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। बीते समय में जिस प्रकार से हमारे माननीय प्रधानमंत्री स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चलाए हैं उससे यह बात साबित होती है कि वे एक सफल राजनेता ही नहीं है बल्कि एक दूरदर्शी लीडर भी हैं जो अपने देश और समाज को सही दिशा दिखाता है। बीते दिनों में प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रयास किए हैं और साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर अपना रोडमैप दिया है उससे स्पष्ट है कि वे देश को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं और एक ऐसे विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध, स्वस्थ, सामाजिक सहभागिता और समान अवसरों वाला वातावरण मिल सके। करते हैं। दीपक ने कहा कि प्रधानमंत्री के देश को सिंगल यूज प्लास्टिक रहित बनाने के अभियान में स्कूल उनके साथ है, जिसके अंतर्गत बच्चों को प्लास्टिक यूज न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं उन्हें इसे अपनी दैनिक जीवन की आदतों में शामिल करने के लिए संकल्प्ति किया गया है।