धीरज नगर में चौ.कृष्णपाल गुर्जर,वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,पार्षद अजय बैंसला का ढोल नगाड़ो के साथ जोरदार स्वागत ।
CITYMIRRORS-NEWS-वार्ड-26 के धीरज नगर में आज लोगों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर,वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,पार्षद अजय बैंसला का ढोल नगाड़ो के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर धीरज नगर के गणमान्य लोगों ने तीनों गणमान्य अतिथियों को फूल माला पहनाई और उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष पूरा विपक्ष कहीं भी टिक नहीं पा रहा है क्योकि मोदी जी ने देश की साख को विदेशों में तो बढ़ाया है ही साथ ही साथ के देश को भ्रष्टाचारियों से मुक्ति दिलाकर एक साफ सुथरी सरकार लोगों को दी है जिसमें सबका साथ और सबका बिकास एक समान रूप से हो रहा है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष ने जो महागठबंधन बनाया है वो दरअसल महाठगबंधन बन गया है जिसमें जनता की गाड़ी कमाई को लूटने का रिकार्ड बनाने वाले शामिल है जो जानवरों तक का चारा खा गए। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र के समक्ष फरीदाबाद में आयोजित विकास रैलियों जो जो मांग रखी थी मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया और उससे भी अधिक यहां की जनता को दिया। उन्होनें कहा कि अंग्रेजों के जमाने से नहर पर बने पुल जर्जर हो चुके थे जिसे कांग्रेस राज में कोई तवज्जों नही दी गई लेकिन भाजपा आते ही सबसे पहले लोगों की दुख तकलीफो को ध्यान में रखते हुए नहर पर दर्जनों पुल बनाए गए जो लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत करने के साथ साथ यहां के विकास को चार चांद लगा रहे है। उन्होनें कहा कि तिगांव में लॉ कालेज यहां के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्येाकि पहले छात्रों को पढऩे के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता था। चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जो लोग आलोचना करते है वो काम नहीं करते है और जो लोग सिर्फ काम करते है वो आलोचना नही करते। उन्होनें कहा कि जैसे अर्जुन का निशाना लगाते समय ध्यान सिर्फ मछली की आंख पर केन्द्रित था उसी प्रकार मेरा ध्यान सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के विकास और लोगों की खुशहाली पर टिका हुआ है। चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आपको तो खुश होना चाहिए जो अजय बैंसला जैसा युवा,ईमानदार,मेहनती और कर्मठ पार्षद आपको मिला है जो 24 घण्टे अपने वार्ड की जनता के हित के बारे में ही सोचता है। उन्होनें कहा कि आपके इलाके के विकास कार्य में यदि कोई समस्या आ रही है तो वो नि:स्कोच मुझे बताएं में उसका मौके पर ही हल निकालने की कोशिश करूंगा। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के विकास पुरूष मनोहरलाल खटट्र आज जनता से सीधा संवाद रखे हुए है इससे यह प्रतीत होता है कि वो जनता को दिल से जोड़कर साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार ने पुल बनाने के साथ साथ कांग्रेस का पुलिन्दा बांधने का भी काम किया है क्योकि कांग्रसियों ने सिर्फ जनता को झूठे सब्जबाग दिखाए जबकि भाजपा ने काम करके दिखाए है। इस अवसर पर अजय बैंसला ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के आर्शीवाद से फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास हो रहा है जिसका यहां की जनता तहे दिल से धन्यवाद करती है। उन्होनें कहा कि प्राचीन काल में सुदामा कृष्ण भगवान के पास गए थे लेकिन आज स्वंय कृष्ण लोगों के बीच में पहुंचे है। उन्होनें कहा कि वार्ड के विकास में उन्हें चौ.कृष्णपाल गुर्जर व देवेन्द्र चौधरी का पूरा सहयोग मिल रहा है और आने वाले समय में उनका वार्ड और वार्डो के लिए मिसाल साबित होगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच उमेश शर्मा,विजेन्द्र शर्मा, नितिन बैंसला,बिजेन्द बाल्मीकि,मुकेश मिश्रा,एल.डी भगत,संजीव झा,गोरेलाल,मिथलेश सिंह,नीरज झा,अवदेश झा,पी.के झा,अरविन्द गुप्ता,गुडडु खान,देशराज सिंह,राधेश्याम,विभूति,भूषण,मिन्टू ठेकेदार,चौ.स्वर्ण सिंह,बलजीत सिंह,प्रेम सिंह,रघुबीर सिंह,केशव बैंसला,मनोज,कर्मचन्द व प्रेम सिंह इत्यादि सैकडों लोग मौजूद थे।