बिजली-पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस करेगी ‘मटका फोड़-ट्यूबलाईट तोड़कर प्रदर्शन।
CITYMIRRoRS-NEWS- फरीदाबाद। जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक आज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल मैगपाई में सम्पन्न हुई। बैठक की अयक्षता फरीदाबाद प्रभारी मोहम्मद बिलाल द्वारा की गई। बैठक में प्रदेश में जारी जल संकट और बिजली संकट पर गहरी चर्चा करके सर्व सम्मति से निर्ाय लिया गया है कि बिजली-जल संकट का लेकर 4 जुलाई बुावार को नगर निगम मुख्यालय के समक्ष विशाल ‘मटका फोड़-ट्यूबलाईट तोड़Ó प्रदर्शन करेंगे। वहीं बैठक में डा. एस.एल. शर्मा को कष्ट निवारा कमेटी का चेयरमैन बनाने पर जिले के सभी कांग्रेसियों ने प्रदेशायक्ष डा. अशोक तंवर जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा से कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होता आया है। बैठक में कार्यकर्ताओं संबोिात करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश की जनता बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविााओं के लिए ााहि-ााहि कर रही है। फरीदाबाद में भी बिजली-पानी की हालत निरंतर बिगड़ती जा रही है और हालात ऐसे हो गए है कि पॉश सेक्टरों के साथ-साथ निगम क्षेत्र की कालोनियों में लोग पानी मोल खरीदकर पीने को मजबूर हो रहे है परंतु सरकार जनता की समस्या का निराकरण के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है। आम जनता से जुड़े इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के माननीय प्रदेशायक्ष डा. अशोक तंवर के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ता विशाल प्रदर्शन करके भाजपा सरकार को नींद सो जगाने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रुप से पूर्व विाायक आनंद कौशिक, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौारी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सयवीर डागर, डा. एस.एल. शर्मा, राकेश भड़ाना, नरेश गोदारा, अनीशपाल, परमजीत गुलाटी, राजेश आर्य, डा. सौरभ शर्मा, केसी शर्मा, संजय सोलंकी, अशोक रावल, नीरज गुप्ता, चिरंजी लाल, रतिराम, मनोज अग्रवाल, गीता सैनी, सुनीता फागना, कृपाल वाल्मीकि, आनंद सिंह राजपूत सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।