CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद। सेक्टर-7 स्थित ए ब्लाक के मकान नंबर 2716 निवासी अशोक चावला व बी ब्लाक के मकान नंबर 876 निवासी नीरज के घरों में रक्षाबंधन के दिन हुई लाखों की चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इन घटनाओं का मौका मुआयना तो कर लिया परंतु अभी तक जांच के आगे न बढऩे के चलते पीडि़तों में रोष व्याप्त है। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने आज घटनास्थल पर जाकर वारदात की जानकारी ली और पीडि़तों से मुलाकात कर उनकी आपबीती को सुनने के बाद मौके पर ही एसीपी से इस बारे में बात करके उन्हें घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भेजे जाने व पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें स्पष्ट दिखने के बारे में बताया, जिस पर एसीपी बल्लभगढ़ ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को घटनास्थल पर भेजने व पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेने केनिर्देश देने के बाद विकास चौधरी को आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विकास चौधरी ने कहा कि आज शहर के हालात ऐसे हो गए है कि आम आदमी तीज-त्यौहार के अवसर पर भी घण्टे दो घण्टे के लिए घरों से बाहर नहीं निकल सकता। अशोक चावला व नीरज रक्षाबंधन के पर्व पर अपने परिवार सहित तीन घर छोड़कर गए हुऐ थे। इस दौरान ही चोरों ने उनके घरों से लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए, जबकि पुलिस प्रशासन को त्यौहारों पर सुरक्षा के खास इंतजामात करने चाहिए परंतु ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हुई पड़ी है, अपराधी दिनदिहाड़े चोरी, लूटपाट, हत्याएं एवं झपटमारी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है, जबकि पुलिस केवल कागजी कार्यवाही करके अपने कत्र्तव्य से इतिश्री कर रही है। विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा राज में हरियाणा में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है, एनसीआर से सटा फरीदाबाद अपराधों के मामले में अव्वल बन गया है। आज दुकानदार, व्यापारी, उद्योगपति व आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। हालात ऐसे है कि महिलाएं सायं ढलते ही घरों से बाहर निकलने से भी डरती है। विकास चौधरी ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर श्री चौधरी के साथ मुख्य रुप से विशाल धवन, रंजीत रावल, ब्रह्मप्रकाश गोयल, प्रदीप धारीवाल, इंद्रीश खान