Citymirrors-news-फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी को लेकर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के आरडब्यू के लोगो और कांग्रेसीयो ने कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल के विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 17 इलाके में कूड़े के लगे ढेर को साफ़ किया गया और कूड़े को ट्रालियों में भरवाकर उठवाया गया. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने बताया की फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी को लेकर उन्होंने फरीदाबाद सेक्टर 17 के आरडब्यूंए के लोगो और कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने एक साथ सफाई अभियान चलाया है क्योंकि इसी विधान सभा क्षेत्र में रहने वाले उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल और केंद्रीय राज्य मंत्री अपने क्षेत्र को साफ़ रखने में असमर्थ है. कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी ने आरोप लगाया की फरीदाबाद से भाजपा दो बड़े मंत्री ( विपुल गोयल और कृष्णपाल गुर्जर ) आपस में सीएम पद की लड़ाई के लिए कभी खुल्ले मंच पर लड़ते दिखाई देते है या कभी सी एम पद की दौड़ में आने के लिए जोड़ तोड़ में लगे रहते है जिसके चलते फरीदाबाद नरक सिटी बन चूका है. जिसके चलते कांग्रेस ने पर्यावरण और सफाई व्यवस्था को अपने हाथो में लिया है और खुद जिम्मेदारी लेते हुए आज उन्होंने झाड़ू , तसला , कस्सी , फावड़े उठाकर खुद अपने शहर को साफ़ करने का सोचा है. उन्होंने आरोप लगाया की जहाँ उन्होंने सफाई की है उससे कुछ दूरी पर ही उद्योगमंत्री का घर इसी क्षेत्र में है और वह जब अपने क्षेत्र को साफ़ नहीं रख सकते तो वह क्या करेंगे। आज भाजपा के मंत्री सत्ता में बने रहने के जुगाड़ में ही लगे हुए है जिसके चलते फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि नर्क सिटी बन गया है.