विकास चौधरी की हत्या मुंगेर बिहार से आई पिस्टल से हुई
Citymirrors.in-हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या मुंगेर बिहार से आई पिस्टल से हुई थी। कौशल गैंग के लिए हथियार सप्लाई का काम करने वाले मंजेश ने पुलिस को यह जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंजेश ने बताया है कि वह 50 हजार रुपये में मुंगेर बिहार से 9 एमएम और 7.62 एमएम की पिस्टल लेकर आया था। यह पिस्टल उसने गैंगस्टर कौशल के नौकर नरेश उर्फ चांद को दीं। नरेश ने हथियार शूटर विकास उर्फ माले को दिए। इन्हीं हथियारों को विकास चौधरी की हत्या में प्रयुक्त किया गया।
बता दें कि शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस ने गुरुग्राम से हथियार सप्लायर मंजेश और शूटर विकास उर्फ माले के भाई हरिदर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत से पुलिस ने उनकी तीन दिन की रिमांड मांगी। अदालत ने मंजेश को एक दिन की रिमांड पर दे दिया, वहीं हरिदर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मंजेश गैंगस्टर कौशल के गांव नाहरपुर रूपा गुरुग्राम का रहने वाला है। वह उस क्षेत्र में अवैध रूप से शराब सप्लाई का भी काम करता है। गैंगस्टर कौशल के प्रतिद्वंदी छैलू गिरोह के सदस्य लवली ने फरवरी 2019 में उसके ऊपर गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हो गया था। पुलिस का कहना है कि वह पहले भी कौशल गैंग के लिए हथियार सप्लाई कर चुका है। हत्या के बाद शूटर विकास ने गुरुग्राम में बिताई थी दो रात
पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में विकास चौधरी की कार पर सामने से गोली चलाते हुए दिख रहा शूटर गुरुग्राम के गांव धनवापुर निवासी विकास उर्फ माले है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उसके भाई हरिदर ने पूछताछ में बताया कि विकास चौधरी की हत्या के बाद विकास उर्फ माले ने दो रात गुरुग्राम में अपने फ्लैट पर बिताई थीं। जब अखबारों व टीवी चैनलों पर पुलिस द्वारा उसकी पहचान किए जाने की खबरें चलीं तो वह गुरुग्राम से फरार हुआ। हरिदर ने बताया कि विकास उर्फ माले भागकर कहां गया है, इसकी जानकारी उसने नहीं दी। पुलिस की रडार पर हैं आइ-20 कार और मुखबिर
विकास चौधरी हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने जांच में पाया है कि आइ-20 कार में एक शख्स ने दो दिन तक विकास चौधरी की रेकी की थी। वारदात के दिन भी वह आइ-20 कार में साथ था। पुलिस का अनुमान है कि यह शख्स फरीदाबाद में ही कहीं रहता है। रेकी करने वाली आइ-20 कार और उसमें सवार शख्स भी पुलिस के निशाने पर है। पुलिस का दावा है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टेकचंद और अमित डागर को रिमांड पर लेगी पुलिस
विकास चौधरी हत्याकांड में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस टीम जल्द ही फरीदाबाद के गांव खेड़ी निवासी टेकचंद और गैंगस्टर कौशल के राइट हैंड कहे जाने वाले अमित डागर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गांव खेड़ी निवासी सचिन का भी नाम सामने आया है। सचिन टेकचंद का गुर्गा रहा है। ऐसे में टेकचंद से पुलिस सचिन के बारे में जानकारी उगलवाने का प्रयास करेगी। वहीं अमित डागर को गैंगस्टर कौशल व उसके गैंग के बारे में काफी जानकारियां हैं। पुलिस उससे सारी जानकारियां हासिल करने का प्रयास करेगी। फिलहाल ये दोनों गुरुग्राम भौंडसी जेल में बंद हैं।