मोदी सरकार के चार साल को कांग्रेस ने ‘विश्वासघात दिवस’ बताया, निकाला विरोध जूलुस।
CITYMIRR0RS-NEWS- मोदी सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं लेकिन यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। यही कारण है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के निर्देश पर फरीदाबाद के कांग्रेसियों नेे भारी तादाद में इकट्ठे होकर ओल्ड फरीदाबाद के मेन बाजार में एक विशाल प्रदर्शन किया एवं कांग्रेस नेताओं ने आम जनता के बीच में भाजपा सरकार के कुशासन की पोल खोली।फरीदाबाद कांग्रेस के प्रभारी मोहम्म्द बिलाल उटावड़ के नेतृत्व में आज सभी कांग्रेसी ओल्ड फरीदाबाद की चांदी वाली धर्मशाल के पास इकट्ठा हुए। इस अवसर पर कुछ कांग्रेसी नेता बैलगाड़ी में स्कूटर रखकर चल रहे थे जिससे सरकार को यह बताया जा सके कि पेट्रोल व डीजल की महंगाई के चलते ना केवल वाहन चालकों का जीना हराम है अपितु किशान-मजदूर भी हाहाकार कर रहे हैं। कृषि की लागत बढ़ती जा रही है एवं प्रत्येक जरूरी सामान की कीमत महंगी होती जा रही है। लोगों का चेन से जीना दुश्वार हो गया है। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के झुझारू