गांव ढहकौला में पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही दूसरे बेटे की गंडासा से काटकर हत्या कर दी
CITYMIRRORS-NEWS-क्या कोई पिता इतना निर्दयी हो सकता है। कि अपने एक बेटे के साथ मिलकर अपने दूसरे बेटो को मौत के घाट उतार दे। गांव ढहकौला में पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही दूसरे बेटे की गंडासा से काटकर हत्या कर दी और शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को चिता से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। शव का मंगलवार को रोहतक पीजीआइ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गांव ढहकौला की रहने वाली सुनीता ने थाना तिगांव पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को उनके पति रवि(उम्र-38-वर्ष) की गंडासा से हत्या कर दी। हत्या करने वाले रवि के भाई धर्मेंद्र और पिता ओमबीर हैं। दोनों ने हत्या कर सबूत खत्म करने के लिए बिना पोस्टमार्टम कराए शव की अंतिम क्रिया कर दी। इसके बारे में जब पुलिस को पता चला तो थाना प्रभारी राधेश्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को चिता से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल ले गई, जहां पर शव ज्यादा जला होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।इस मामले में पुलिस ने बताया है कि हमने हत्या के आरोप में धर्मेंद्र और ओमबीर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस रोहतक पीजीआइ लेकर जाएगी। शव ज्यादा जला हुआ है, ऐसी स्थिति में बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।