कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर गणपति उत्सव में बॉलीवुड सितारों ने मचाई धूम।
CITYMIRR0RS-NEWS- कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर चल रहे गणपति उत्सव में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली और कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की । गणपति जी के दरबार में हरियाणा सरकार में मंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक टेकचंद शर्मा भी पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। गणपति उत्सव में गणेश जी की महा आरती के बाद कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। शाम की महाआरती के बाद बॉलीवुड सिंगर शिवानी कश्यप ने अपने सुरों से समां बांध दिया । साथ ही पंजाबी गानों के मशहूर गायक शंकर साहनी के भजनों ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शंकर साहनी ने कहा कि विपुल गोयल के घर गणपति उत्सव इसीलिए घास है क्योंकि यहां गरीब-अमीर सभी तरह की संगत के लिए एक समान आवभगत का इंतजाम किया गया है और गणपति बप्पा के दरबार में सभी एक समान हैं। साथ ही जाने माने संगीतकार सुरेश वाडकर के सुरों पर देर रात तक भक्तजन झूमते रहे। सोमवार को दोपहर 3 बजे गणपति विसर्जन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे और कई बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां हस्तियां भी गणपति विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल होंगी।