CITYMIRR0RS-NEWS- यहां आई सभी सामाजिक संस्थाओं की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। आप लोगों अपने नेक कार्यों के वजह जरुरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाने का जो काम कर रहे है इसके लिए पूरी फरीदाबाद की जनता आप सब की आभारी है। यह बात उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हुडा कन्वेंशन सेंटर, सैक्टर 12,रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 के सभी रोटरी क्लबों का संयुक्त प्रोजेक्ट रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट, फरीदाबाद द्वारा रविवार को वर्षिक धन्यवाद ज्ञापन समारोह- “आभार” कार्यक्रम में कहे। उन्होंने अवॉर्ड लेने
वाले सभी सदस्यों को कोटि कोटि नमन करते हुए बधाई दी । और कहा कि जल्द ही रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए जगह का चयन कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम में बीते एक वर्ष की अवधि में जिन भी व्यक्तियों, संगठनों व संस्थाओं ने इन महान कार्य में उल्लेखनीय योगदान दिया उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले महानुभावों,
रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 के सभी रोटेरियंस एवं रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद के सुचारु संचालन में सहयोग देने वाले सभी लोग मौजूद थे। “आभार” कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था को सबसे ज्यादा रक्तदान कैंप लगाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षण संस्थान मानव रचना इंटरनेशनल युनिर्वसिटी को सबसे ज्यादा रक्तदान कैंप लगाने के लिए सम्मानित किया इस अवसर पर वाइएमसीए के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने भी आए लोगों को सम्मानित किया। वहीं एस्कॉट्स ग्रुप ऑफ फरीदाबाद को उद्योग के क्षेत्र में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने के लिए,वैश्य समाज -सेक्टर-28 29 30 और 31 को विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित किया।इसके अलावा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी ,अरुण
बजाज , जेपी मल्होत्रा, एच के बत्रा, एचएस मलिक ,विमिल खंडेलवाल सहित विभिन्न समाजिक संस्थाओं जैसे होटल के क्षेत्र में इंस्टीट्यूशन एनजीओं
और उद्योग जगत से जुड़े लोगों को रक्तदान शिविर में आपार सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया गया।