CITYMIRR0RS-NEWS–रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा ग्रीन वैली सोसायटी सूरजकुंड में पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्यतिथि के रुप पहुंचे । वहीं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया प्रधान धर्म बरेजा विशेष रुप से मौजूद रहे। इस मौके पर पर्यावरण और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुऐ कहा की आप सभी का समाज के लिये योगदान काफी सराहनीय है। स्वागत मेरा नही आप सब का होना चाहियें । हफ्ते में एक दिन की छुट्टी में भी आप लोग सामाजिक कार्यों के लिये समय निकाल लेते है। इस अवसर पर क्लब के कई रोटेरियन ने पौधे रोपण किया। । वहीं रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर इंटरनेशनल कवि दिनेश रघुवंशी, राजेश अग्रवाल , अमित मितल,पूर्व प्रधान संदीप सिंघल, गोपाल कुकरेजा, राजकुमार जिंदल,मनोज सिंधु,रजित गुप्ता, नरेश गोयल,सुनील गुप्ता, रोहित बजाज,रजत मंगला, चन्द्र नारंग, कोमल बरेजा, कविता सिंघल, हेमा गुप्ता,मीनू बजाज भी उपस्थित थे !