पौधे केवल लगाएं भर नहीं बल्कि एक पुत्र की तरह उसकी सेवा करें। विपुल गोयल
Citymirrors.in-फरीदाबाद को हरभार और यहां के वातावरण को शुद्ध और स्वस्थ बनाने के लिए, हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल मेगा प्लांटेशन के लिए लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं, हर मीटिंग में वो लोगों को मोटीवेट कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जैधे लगाए और अपने वातावरण को शुद्ध बनाने में महज एक एक पेड़ लगा कर मदद करें। श्री गोयल जिस तरह से लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं उससे लोगों में वृक्षों को लेकर और अपने पर्यावरण को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिल रही हैं इस महाअभियान में महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं, कई सेक्टरों में आरडब्ल्यूए के मेंबर्स, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में लगातार पौधे बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद के उद्यानों,पार्कों में पौधे किसी उत्सव की तरह लगाए जा रहे हैं। रविवार 21 जुलाई को सेक्टर 9 की मार्केट में रोटरी क्लब के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया,इसके बाद सेक्टर-15 में भारत विकास परिषद नारायण शाखा (फरीदाबाद) और RWA के सदस्यों ने कॉलोनी के मैदान में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल की मौजूदगी में पौधे रोपित किए इसी कड़ी में सेक्टर 15-A के पार्क एवेन्यू में भी वृक्षारोपण किया गया, इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि आज हर किसी का फर्ज है कि वो कम से कम 5 पेड़ ज़रूर लगाएं, उन्होंने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के जितना साथ देता है, और आने वली पीढी के लिए भी उपयोगी होगा। श्री गोयल ने सभी से आह्वान किया कि पौधे केवल लगाएं भर नहीं बल्कि एक पुत्र की तरह उसकी सेवा करें। या अपने माता पिता की तरह उनकी सेवा करें।