वीर सपूतों की बदौलत हम आज आजाद हैं। वीरेंद्र सिंह भड़ाना
Citymirrors.in-आज देश में चारों ओर स्वतंत्रता दिवस को मनाया जा रहा है। भारत को आजाद हुए 72 वर्ष बीत चुके हैं और आज हम भारत की आजादी की 73वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आज़ादी के स्वतंत्रता दिवस के अवसर बीजेपी नेता और ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने भी कार्यालय पर झंडा फहराया।इस अवसर पर काफी संख्या मे स्थानीय लोग मौजद रहे। प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की लोगो को बधाई दी। इस अवसर पर ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्रधान विरेंद्र सिंह बढ़ाना को स्थानीय लोगों ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई दी और केक काटा गया ।इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विरेंद्र सिंह भडाना ने कहा कि आज हम महान वीर सपूतों के कुर्बानियों की बदोलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे है। इसलिए हमें उन शहिदों की कुुबार्नी को हमेशा याद रखना हैं। क्योंकि हमारे देश की सुरक्षा में इन वीर सपूतों का अह्म योगदान है। श्री भड़ाना ने कहा कि आज हम जिस आजादी के महोत्सव को मना रहे हैं वह न जाने कितने वीर सपूतों के बलिदान और कुर्बानी की बदोलत हमें मिली है। उन्हने कहा कि आजादी बड़ी अनमोल विषय है। आजादी के बारे में वह अधिक बता सकता है जिसे गुलामी के बाद आजादी मिली हो। लेकिन हमें हमारे परिजनों ने इस बारे में बताया, हमने इसे इतिहास में पढ़ा और जाना है कि आजादी पाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने कितना बलिदान दिया। एक आंकड़े के मुताबिक करीब साढ़े सात लाख लोगों की जान आजादी पाने के लिए कुर्बान हुईं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह आजादी के महत्व को समझें। खुद की आजादी को समझें, दूसरे को आजाद रहने दें और देश की समृद्धि के लिए कार्य करें। इस अवसर पर एसएन शर्मा विजय सिंह संजय राणा केएल राणा वीके टंडन इंद्रभान तोमर धर्मवीर राठी सरदार जोगिंदर जितेंद्र शर्मा योगिंदर तंवर सुशील शर्मा ओ पी वर्मा हेमंत गोगिया आशा राम शर्मा हरी शंकर मनजीत मजीठिया अमित पाल जैन खेरा सीमा दे श्वेता शर्मा सुमन पाठक संगीता अग्रवाल सरोजिनी कॉल सागर चौहान कवल शर्मा शरद गुप्ता हरमेश एडवोकेट रोहतास हसन अली सुचित्रा दलाई निर्मल राणा सुभाष सचदेवा पवन तुलसाइन अर्जुन दास पारुल बाबा सहित कई लोग मौजूद रहे।