सेक्टर -21बी महिला पुलिस चौकी के पास बने विवेकानंद पार्क की दीवार तोड़कर असामाजिक तत्वों ने बनाया रास्ता। पार्क में कई बार लोग शराब पीते दिखाई दिये।
Citymirrors.in-सेक्टर -21बी महिला पुलिस चौकी के पास बने विवेकानंद पार्क में घूमने आने वाले लोगो को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है करीब 5 एकड़ में बने इस पार्क में सेक्टर-21बी,सी,इंद्रा कॉलोनी सहित आस-पास रहने वाले कई लोग रोजाना सुबह शाम पार्क में घूमने आते है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्क में घुसने के लिये दीवार तोड़कर रास्ता बना लिया है। और यहाँ शराब पीते देखे गए है। सेक्टर -21बी आरडब्ल्यूए के प्रधान नवीन सूद ने बताया कि सेक्टर में यह पार्क अन्य पार्कों से काफी बड़ा है। इस पार्क के साथ रेलवे लाइन है। जिसके आस-पास कई कॉलोनी बनी हुई है। पहले इस पार्क से होकर जाने के लिये एक छोटा सा रास्ता खोला गया था तांकि पार्क के दूसरी और बनी कंपनियों में काम करने वाले आ जा सके। लेकिन लोगो ने धीरे धीरे इस रास्ते की दीवार तोड़ डाली । वही एक और रास्ता अंडर पास रेलवे लाइन के पास दीवार तोड़कर बना दिया। जिसके बाद कई असामाजिक तत्व यहां जमा होकर जुआ खेलते देखे गए है।पार्क में घूमने के लिये आने वाले विपिन भाटिया ने बताया कि पार्क के अंदर और बाहर कई बार शराब की बोतले मिली है। पास में ही पुलिस चौकी होने का भी डर नही राह गया है। निर्मला पांडे ने कहा कि पार्क आने मे कई बार डर लगता है। क्यो की कई आवारा किस्म के लोगो की गतिविधिया यहां बक़द चुकी है। पार्क हुडा के अंडर आता है। इसलिए इसके रख रखाव का जिम्मा भी देखना हुडा का काम है।
इसको लेकर जब हुडा एक्सइन जोगीराम से बात की गई तो उन्हने इस जानकारी से इंकार किया। लेकिन मोके पर जाकर वह खुद इस बारे में संज्ञान लेंगे और जल्द दीवार बना दी जाएंगी।