पढाई जारी रखना चाहता है प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी छात्र,परिजनों से मंगवाई किताबें
CITYMIRRORS-NEWS-बहुचर्चित प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी छात्र से मिलने के लिये फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में उसके माँ बाप , बुआ और चाचा पहुंचे और लगभग 10 से 15 मिनट तक उससे मुलाकात की । इस दौरान आरोपी छात्र ने परिवार से अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा और साथ ही कुछ किताबें भी मंगवाई । इस दौरान परिवारजनों ने बच्चे को कुछ जोड़ी कपड़े भी दिए । दरअसल आरोपी छात्र को 14 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में भेजा गया है और 22 तारीख को कोर्ट के आगे उसकी दोबारा पेशी होगी । आज बच्चे से मिलने के लिए मां बाप दोबारा इस बाल सुधार गृह पर पहुंचे और बच्चे को कुछ जोड़ी कपड़े दिए । बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक बच्चे ने परिवारीजनों से आगे पढऩे की इच्छा जताई और कुछ किताबें मांगी है । जेल अधीक्षक की माने तो बच्चा बाल सुधार गृह में बाकी बच्चों के साथ मिलजुल कर रह रहा है । बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक़ आज बाल दिवस के मौके पर जेल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चे ने भी भाग लिया । वही कल बच्चे ने जेल में गेम्स में भी पार्टिसिपेट किया था । कल भी बच्चे से मिलने के लिए उसके माँ बाप पहुंचे थे . फरीदाबाद के इस बाल सुधार गृह में इस समय अलग अलग मामलों में 84 बाल कैदी मौजूद है।