वॉर्ड नंबर -25 की पार्षद मुनेश भड़ाना और उनके पति रवि भड़ाना ने छट पर्व की दी बधाई।
CITYMIRRORS-NEWS-वॉर्ड नंबर -25 की पार्षद मुनेश भड़ाना और उनके पति रवि भड़ाना ने पूर्वांचल और बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार कहे जाने वाले छट पर्व की हार्दिक बधाई दी है। और सभी के परिवार में खुशहाली बनी रहे । सभी की मनोकामना पूरी हो । ऐसी कामना की है।। बातचीत के दौरान पार्षद मुनेश भड़ाना और रवि भड़ाना ने कहा है कि वॉर्ड -25 में कई स्टेट के लोग रहते है। लेकिन यूपी, बिहार के लोगों की जंनसंख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में उनका परिवार पिछले कई सालों से इस त्यौहार को देखता आया है और लोगों के साथ मिलजुल कर इस त्यौहार में शामिल होता आया है। पार्षद मुनेश भड़ाना और रवि भड़ाना ने कहा है कि छट मैया सबकी मनोकमना पूरी करती है। हम भी हर बार की तरह इस बार भी छट पूजा में शामिल होंगे। और छट मैया से अपने वॉर्ड के लिए और फरीदाबाद के लिए खुशहाली की मनोकामना करेंगें। वॉर्ड में और विकास हो फरीदाबाद का नाम और रोशन हो ऐसी कामना करेंगें। रवि भड़ाना ने कहा है कि नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई। ऐसे में विभिन्न पूजा घाटों पर साफ सफाई का काम पूरा हो चुका है। अधिकतर छठ घाटों पर सफाई की जा चुकी है। पेयजल, प्रकाश के इंतजाम किए गए हैं।