वार्ड न.25 में दूसरी बार खुला दरबार लगेगा।
वार्ड न.25 में दूसरी बार खुला दरबार बिजली के नऐ कनेक्शन के लिए 01 अगस्त से 09 अगस्त, 2017 तक फाईल बनवाऐ और 10 अगस्त 2017 को जमा करवायें ! समय प्रात:-10 बजे से सायं 4 बजे तक कार्यालय पार्षद मुनेश भड़ाना w/o रवि भड़ाना शिव इन्क्लेव पार्ट -II, प्लाट न.1, मेन 20 फूटा रोड इस्माईलपुर फरीदाबाद