वॉर्ड नंबर एक में विधायक नगेंद्र भड़ाना ने लगाया खुला दरबार ।
वॉर्ड नंबर एक में विधायक नगेंद्र भड़ाना ने लगाया खुला दरबार ।
>समाजसेवी राजेश डागर ने इलाके की विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।
citymirrors-news- सेक्टर 55, राजीव कॉलोनी में लोगों की समस्याओं का निवारण को लेकर खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार का आयोजन एनआइटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने किया। जिसमें विधानसभा के अंतर्गत अाने वाले वॉर्ड नंबर 1 की विभिन्न समस्याओ को सुनने के लिए कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं वॉर्ड नंबर एक में रहने वाले समाजसेवी राजेश डागर ने भी भाग लिया । खुले दरबार में जहां कुछ समस्याओ का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया । वहीं कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए एक हफ्ते का समय अधिकारियों को दिया गया।
विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में सेक्टर 55, राजीव कॉलोनी, गौंछी गांव, सेक्टर 58 इत्यादि आस पास कई जगहों से लोग शिकायतें लेकर पहुंचे। इनमें सबसे अधिक शिकायतें सीवर जाम और गंदे पानी की थी। वहीं कुछ बुजुर्ग लोग पेंशन संबंधी शिकायतें लेकर भी पहुंचे थे। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनने की शिकायतें भी सामने आई। कार्यक्रम में शिकायत लेकर पहुंचे धनसिंह डागर ने विधायक को बताया कि कोयला डिपो से लेकर सेक्टर 58 को जोड़ने वाला रोड काफी खस्ता है। लगभग पूरा रास्ता कीचड़ से अटा पड़ा है। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। कई बार नगर निगम इएक्सईएन और एसडीओ से मिल चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा। इस पर विधायक नगेंद्र भड़ाना ने सभा में उपस्थित इएक्सईएन और एसडीओ को फटकार लगाई। इस पर इएक्सईएन विजय ढाका का कहना है कि एनआईटी विधानसभा के लिए बजट पास हो गया है। सड़कों का एस्टीमेट बनाया जा रहा है। इसके तुरंत बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी और समाजसेवी राजेश डागर ने विशेष रुप से लोगों की समस्याओ को विधायक के समक्ष रखा। और कहा कि इलाके में सड़क और साफ पानी की समस्या काफी पुरानी है। सीवर लाइन का तो बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि ऐसे खुले दरबार समय समय पर लगाने की जरुरत है। तभी लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। क्षेत्र को लोगों को संबोधित करते हुए नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि वार्ड नंबर एक के अंतर्गत आने वाले सभी एरियाओं में जहां पेयजल की लाइन नहीं है वहां पानी की लाइन डाली जाएगी, जहां सीवर लाइन नहीं है वहां नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी। जहां सड़के नहीं है उन गलियों में सीमेंटेड सड़के बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल की ओर से विधानसभा 86 के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया है। इनमें से करीब 65 करोड़ रुपये नगर निगम में आ चुके है। जल्द ही सभी विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और इस विधानसभा को साफ और सुदंर बनाया जाएगा