पानी की समस्या को लेकर फूटा मटका, निगमायुक्त के निवास पर दिया धरना।
Citymirrors.in-पेयजल के मुद्दे पर शुक्रवार को एसजीएम के लोगों ने पार्षद संदीपभारद्वाज के साथ निगम मुख्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। निगमायुक्त अनीता यादव के न मिलने पर बाद में सब लोग निगमायुक्त के आवास पर आ गए।
बड़ी संख्या में आईं महिलाओं ने यहां नारेबाजी भी की। मौक पर कार्यकारी अभियंता बिरेंद्र कर्दम और एसडीओ जीत राम भी पहुंच गए। महिलाओं ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। बिरेंद्र कर्दम ने टैंकरों से पानी की
आपूर्ति का इंतजाम किया तो महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। पिछले वर्ष भी एस जीएम नगर के लोगों ने पानी को लेकर हंगामा किया था । तब भी निगम अधिकारी बिरेंद्र
कर्दम का घेराव किया था, तब उन्होंने पेयजल आपूर्ति लाइन को पूरा कराने के लिए यह कदम उठाया था, तब भी आश्वासन मिला था। बूंद-बूंद को तरस रहे लोगों की स्थिति देख कर स्पष्ट है कि एक साल निकल गया, एक और गर्मी कामौसम आ गया, पर हुआ कुछ नहीं। पहले भी एसजीएम नगर के साथ ही कई क्षेत्रों के लोग निगम मुख्यालय पर कर चुके हैं प्रदर्शन। नगर निगम मुख्यालय में इससे पहले वार्ड नंबर 16 केपार्षद राकेश भड़ाना भी पेयजल के मुद्दे पर रोष जता चुके हैं। पार्षद संदीप भारद्वाज तथा बीर सिंह नैन ने भी पानी के मुद्दे पर भी अधिकारियोंकी कार्यप्रणाली के खिलाफ नाराजगी जता चुके हैं।