इन्होंने जो दस सालों में गड्ढे कर दिए हम तो उनकों भरने में लगे हुए है। और ये राजनीति करने में लगे हुए है।
CITYMIRRORS-NEWS-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को फरीदाबाद में मौजूदा सरकार के खिलाफ तिंगाव विधानसभा में एक धरने में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं दूसरी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तिंगाव विधानसभा में 650 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शायद उनके फरीदाबाद के सच्चे कार्यकर्ता हाेने का दम भरने वाले नेता यह बताना भूल गए। कि धरना स्थल के पास मे ही नया पूल बनकर तैयार हो चुका है। जो कि बीजेपी के मुख्या मनोहर लाल अौर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के शासन में ही बनकर तैयार हुआ है। अौर आज भी कई करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत हो रही है। यह जानकारी जब आज जनता के बीच पहुंची तो हर कोई इस ओछी राजनीति के बारे में चर्चा कर रहा है। इसको लेकर वहीं सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी का कहना है कि देखा जाए तो पिछले दस सालों में हूडा सरकार के समय तिंगाव विधानसभा में स्थानीय लोग कई बार एतमादपुर पूल को बनवाने के लिए प्रदर्शन करते रहे। कई बार जाम लगाया । लेकिन आगरा नहर पर पूल नहीं बन सका । कई बार सड़कों की समस्या , सीवर की समस्या, साफ पानी मिले, इसकों लेकर प्रदर्शन करते रहे । लेकिन कांग्रेस सोती रही । हम सबका साथ सबका विकास की बात करते है। ये केवल ओछी राजनीति की ही बात करते है। ये आज बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रहे है । कि कांग्रेस विधायक के हल्के में काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस ने दस सालों मै क्यो नहीं किया विकास, खूब करते न विकास- किसने रोका था। अगर इन्होंने दस सालों मै विकास कार्य किए होते तो आज जनता इतनी परेशान न होती । हम आज जब काम करने मै लगे हुए है। विकास करने में लगे हुए है। तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। राजनीति करने का मौका तलाशा जा रहा है। आज जब लोगों की मांग पर हमने कई पूल यहां कि जनता को सौंप दिए है । कई रैनीवल परियोजनाओं को चालू कर दिया गया है। कई करोड़ों के विकास कार्यों की शुरुआत हो रही है। तो ये लोग राजनीति कर रहे है। कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। उनके पास आज कोई मुद्दा नहीं रह गया है। आरे इन्होंने जो दस सालों में गड्ढे कर दिए हम तो उनकों भरने में लगे हुए है। और ये राजनीति करने में लगे हुए है।