शहर में संडे को स्वागत है सीएम साहब ।
CITYMIRRORS-NEWS-रविवार को सीएम साहब शहर में आ रहे है। इस बार थोड़ा सा लेट आ रहे है। लेकिन इस बार सीएम मनोहर लाल पहली बार शहर में सीधे जनता दरबार कार्यक्रम में शहर के आम लोगाें से रुबरु होकर उनकी समस्याओं का निपटारा करेंगे। इसके बाद लघु सचिवालय सेक्टर-12 का दौरा करने के उपरान्त यही पर जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में आयोजित की जाने वाली जिला के सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करेंगे। सीएम साहब आप बताकर आ रहे तो जाहिर है लघु सचिवालय की चमक देखने लायक होंगी । लघु सचिवालय के बाहर और अंदर गंदगी दिखाई नहीं देगी। सीएम जहां से गुजरेगें वो सड़क साफ सुधरी दिखाई देगी । भगवान कही उस दिन बारिश न हो जाए । जरा सी भी अगर बारिश हो गई तो शहर जलमग्न हो जाएगा। सीएम साहब के कार्यक्रम में तो खलल ही पड़ जाएगा। प्रशासन की तो पोल खुल जाएगी । विकास का मसीहा नगर निगम तो कही का नहीं रहेंगा। खैर सरकार के 1000 दिन पूरे हो रहे है। शायद इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार पब्लिक के बीच यह जानने की कोशिश कर रही है।कि उनके द्वारा जो विकास कार्य वा सरकार की घोषणाओं का लाभ जनता को पूरा मिल पा रहा है कि नहीं। शनिवार को अरावली गोल्फ क्लब के सभाकक्ष में जिला उपायुक्त समीरपाल सरो ने जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में फरीदाबाद नगर निगमायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह, डीसीपी आस्था मोदी व विक्रम कपूर, नगराधीश सतबीर मान, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, हुडा के सम्पदाधिकारी महाबीर प्रसाद तथा जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सरों ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री सुशासन अभियान के अनुसार अपने सभी सम्बन्धित विकास कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी ताकि जिला के आम जन साधारण को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से मिल सके। जन सम्पर्क अभियान के दौरान जनता दरबार में मुख्यमंत्री द्वारा लोगों से रूबरू होकर समस्याओं की जानकारी हासिल करना भी उनकी सुशासन प्रणाली की पड़ताल करना ही है। उपायुक्त ने जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मुख्यमंत्री आगमन कार्यक्रम से जुड़े प्रबन्धों व तैयारियों को भलि-भांति पूरा करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम सभागार का भी दौरा किया और प्रबन्धों को सुनिश्चित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक मोहम्मद सफी व कार्यकारी अभियन्ता सुरेश चन्द, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के कार्यकारी अभियन्ता राहुल सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता, डी.आर. भास्कर व अधीक्षण अभियन्ता रमेश बंसल, हुडा के अधीक्षण अभियन्ता सतपाल दहिया व कार्यकारी अभियन्ता राजीव शर्मा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।