बड़खल विधानसभा रोड शो में शक्ति प्रदर्शन आखिर किसका ?
CITYMIRR0RS-NEWS- बड़खल विधानसभा में शनिवार को रोड शो कर मुख्यमंत्री अपने लिए नई जमीन तलाश कर रहे हैं। किसी प्रदेश के मुखिया द्वारा यह पहली बार है, जब उसे अपनी शक्ति प्रदर्शित करने की जरूरत पड़ रही है। इस रोड शो में सरकारी अमले का पूर्ण उपयोग किया जा रहा है आनन फानन में सड़के बनाई जा रही है। कई जगह पर पेड़ काट दिये गये है। साफ सफाई की जा रही है। पब्लिक को परेशानी हो कोई बात नही ,लेकिन सीएम साहब के आने पर कही पोल ना खुल जाएं ।इसलिये विधानसभा को सजाया जा रहा है।जगह-जगह गेट एवं होर्डिंगस लगाए गए हैं। इससे प्रतीत होता है कि किस प्रकार वो मुख्यमंत्री जिनको सादा जीवन व्यतीत करने वाला एवं ईमानदार बताया जाता था, किस प्रकार से सरकारी मशीनरी का स्वयं दुरुपयोग कर रहे हैं, ऐसे में वो अपने विधायकों पर कैसे लगाम लगाएंगे, जनता मुख्यमंत्री से जानना चाहती है कि उन्हें रोड शो की क्या जरूरत पड़ गई, ऐसा उन्होंने फरीदाबाद की जनता के लिए क्या कर दिया, जिसका वो प्रदर्शन करने आ रहे हैं। यहां तक कि बडख़ल झील को भरने का जो वादा करके गए थे, उस पर भी अमल नहीं किया गया है। दरअसल इस रोड शो से ऐसा लगता है।की अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल से वो अपना जनाधार खो बैठे हैं, इसलिए फरीदाबाद जैसे बड़खल विधानसभा क्षेत्र जो पंजाबी बाहुलवादी क्षेत्र है, में वो अपना जनाधार खोज रहे हैं। अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में कुछ न कर पाने की खीझ और क्षेत्र की जनता की अनदेखी के चलते उनको पता है कि करनाल की वर्तमान सीट से उनका जीत पाना मुश्किल है। ऐसे में फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा सीट जोकि पंजाबी बहुतायत वाली सीट है, में वो अपनी पैठ बनाकर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। इसलिए अपने रोड शो में उन्होंने केवल और केवल पंजाबी क्षेत्र को ही टारगेट किया है।