CITYMIRRORS-NEWS- प्राथमिक चिकित्सा संबंधी प्रशिक्षण किसी ट्रेनी को डाक्टर नहीं बना सकता परंतु यह प्रशिक्षण उन लोगों का जीवन बचा सकता है जो किसी भी परिस्थिति में काल का ग्रास इसलिए बन जाते हैं क्योंकि उन्हें फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिल पाती। हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने काउंसिल द्वारा यहां प्रोडक्टीविटी वीक 2018 के तहत आयोजित एक पूर्ण दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में उक्त विचार व्यक्त करते कहा कि प्राथमिक चिकित्सा की महत्ता वह व्यक्ति जान सकता है जिसे यह चिकित्सा मिली और जिसने अपनी मौत को हरा दिया। मल्होत्रा ने बताया कि प्रोडक्टीविटी काउंसिल के कार्यों में सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके अनुरूप ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को फैक्ट्रियों में फर्स्ट एड बॉक्स संबंधी मैन्युल भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में हार्नैस इंडस्ट्री लिमिटेड के निदेशक रोटेरियन अमरजीत लाम्बा ने कहा कि यह प्रशिक्षण सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले लोगों के लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगा। लाम्बा ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे फर्स्ट एड बॉक्स मैथड को सीखें, अपनाएं और मानव सेवा के लिये कार्य करें। आपने कार्यक्रम के लिये काउंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा व उनकी टीम की मुक्तकंठ से सराहना की। काउंसिल के ईडी पी के सिंह ने इस अवसर पर काउंसिल की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम में इम्पीरियल आटो, जे सी बी पावर, सुपरसील्स, इको स्टार्ट, लखानी फुटवियर, एचएसआईसी, गुडविल इंडस्ट्री, आटो इग्रीनिशन, खेमका कंटेनर, साधु फोरजिंग, साईं पैकेजिंग, हैदराबाद इंडस्ट्रीज सहित विभिन्न उद्योगों के ५१ प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में रेडक्रास के श्री आजाद सिंह ने प्रतिभागियों को दिशानिर्देश दिये। ए एन शर्मा ने आगन्तुकों का स्वागत करते सभी संबंधित वर्गों का आभार व्यक्त किया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।