बदले की भावना से उनके शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तुड़वाया ।
CITYMIRRORS-NEWS-ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज पल्ला इलाके में बड़े पैमानें पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें तक़रीबन 1200 गज जमीनों में अवैध रूप से बने शॉपिंग काम्प्लेक्स को तोडा गया हैं। उधर,निर्माणकर्ता कमल सिंह तंवर का कहना हैं कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बदले की भावना से उनकी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तुड़वाया हैं। इस मामले को लेकर ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतवीर सिंह मान की मानें तो यह तो अवैध निर्माण हैं , इसका न तो नक्सा पास हैं ,न ही इस शॉपिंग काम्प्लेक्स का कंप्लीशन हैं इस वजह से नगर निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई हैं। ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतवीर सिंह मान ने बताया कि तक़रीबन 1200 गज जमीनों पर 80 x 110 का एक शॉपिंग काम्प्लेक्स अवैध रूप बनाया गया था जिसे आज एक पोकलेन व तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से तोड़ दिया गया । उनका कहना हैं कि इस शॉपिंग काम्प्लेक्स का न तो नक्शा पास कराया था न ही इसका कोई कंप्लीशन हैं। जहां जमीन की बात हैं उनका मसला अदालत में अभी चल रहा हैं। उधर, निर्माणकर्ता कमल सिंह तंवर का कहना हैं कि उनकी इस शॉपिंग काम्प्लेक्स को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बदले की भावना से तुड़वाया हैं। उनका कहना हैं कि 12 /2 ,सेक्टर-37 में अवैध रूप से बने कई निर्माणों को उन्होनें शिकायत करके पिछले दिनों तुड़वाया था। उन अवैध निर्माणों को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संरक्षण में तैयार किया गया था।उनका कहना हैं कि इसी बात का बदला लेने के लिए उन्होंने आज मेरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तुड़वा दिया। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के नेतृत्व स्वंय संयुक्त आयुक्त सतवीर मान कर रहे थे जबकि पुलिस बल का नेतृत्व एसीपी सराय यशपाल खटाना कर रहे थे। इस दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में तहसीलदार सुशील शर्मा मौजूद थे के अलावा एसडीओ जीतराम, वीरेंद्र सिंह पाहिल, एसएचओ सराय सोहनपाल खटना , भूपानी ठाणे एसएचओ अनिल कुमार ,भवन निरीक्षक अनिल कुमार व नयाब तहसीलदार जगत सिंह के अलावा आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।