भारत माता की जय ,नारों के उदघोष के साथ शहर के कई युवा सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ,अजय बैंसला और मुकेश शर्मा के नेतृत्व में जींद के लिए हुए रवाना।
CITYMIRRORS-NEWS- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसकी पहली कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी गुरुवार (15 फरवरी) को जींद में हुंकार रैली आयोजित की गई । जिसमें फरीदाबाद शहर के सीनियर डिप्टी मेयर.देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व मेें भारी संख्या में युवाओं ने जींद रैली की और सुबह 7 बजे सेक्टर-28 बीजेपी कार्यालय से रवाना हुए । इस मौके पर भारी संख्या में युवा बाइक पर सवार बीजेपी झंडा लिए भारत माता की जय का नारा लगाते हुए दिखाई दिए। इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने युवाओं का जोश देखते हुए न्यू इंडिया का नारा लगाया और कहा कि भारत एक बार फिर सोने की चिड़ियां बनता दिखाई दे रहा है। उन्होनें कहा कि अमित शाह जी के अगुवाई में हरियाणा के जींद में एक लाख बाइकों की रैली निकाली जानी है इसे लेकर फरीदाबाद से जो लोग भारी संख्या में जींद जा रहे है वह सभी बधाई के पात्र है। ,इस मौके पर वॉर्ड नंबर -26 के पार्षद अजय बैंसला , बीजेपी नेता मुकेश शर्मा, अनिल नागर सहित कई लोगों ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगाए । इस दौरान युवा कार्यकर्ता बाइकों पर बीजेपी झंडा और पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम मनोहर लाल का स्लोगन
लगाए दखाई दिए।