न्यू ईयर पार्टी में वूमेन्स वोकेशनल की छात्राओं ने मचाया धमाल
CITYMIRRORS-NEWS-एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में फ्रेशर व न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई जिसमें इस्ट्ीटयूट की छात्राओं ने खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस दीवा-2017 कोलकत्ता फाइनलस्टि कशतूरी व संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन खाजानी एनआईटी व खजानी ओल्ड की शाखा ने मिलकर किया। इस मौके पर फैंशन शो का आयोजन किया गया जिसमें खजानी एनआईटी से और खजानी ओल्ड से माडल्स छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एनआईटी खजानी की देविका को मिस फ्रैशर,शिवांगी को मिस फोटोजेनिक,प्राची को मिस रैम्प वाल्क,ओल्ड खजानी से कविता को मिस फ्रैशर,प्रियंका को मिस फोटोजेनिक व प्रीति को मिस रैम्प वाल्क चुना गया। इस अवसर पर कशतुरी ने कहा कि वे छात्राओं के इस फैंशन शो से बहुत प्रभावित हुई है क्योकि छात्राओं ने जिस अंदाज में इसे पेश किया वो वाकई में काबिले तारीफ है। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने छात्राओं और अध्यापिकाओं को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में खुशिंया भर दे और छात्राएं खूब तरक्की करके माता पिता और देश का नाम रोशन करें। उन्होनें कहा कि देश में सुख शांति और सभी मिलजुलकर भाईचारे के साथ मिलकर रहें।