महिलाओं की चोटी कटनी बंद ,अब पुरुषों की दाढ़ी कटनी शुरू, फरीदाबाद में दहशत
CITYMIRRORS-NEWS-महिलाओ के बाद अब पुरुष दहशत में है। घटना फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव की है, जहां सोते हुए एक व्यक्ति की आज सुबह करीब 2 बजे दाढ़ी कट गई तथा उसके आसपास कलावा, ताबीज, हल्दी में लिप्त ताबीज मिला हैं। घटना के बारे में परिजनों को सुबह करीब 4 बजे तब मालूम चला, जब पीडि़त बोलने की बजाए इशारों ही इशारों में चिल्ला रहा था। पीडि़त घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ बोल पाने में असमर्थ है. घटना से हैरान और परेशान परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस और आसपास में रहने वाले लोगों को दी। मामले में पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.वही दाढ़ी वाले लोग अब दहशत में है। फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव का मेंं एक व्यक्ति शौकीन की दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। गांव की असावटी कॉलोनी में रहने वाले शौकीन रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ कल रात को भी सोया था। परिजनों के मुताबिक आज सुबह करीब 4 बजे जब वह उठा और उसने अपने मुंह पर हाथ फेरा तो मुंह से आधी दाडी गायब थी। कुछ ही देर में इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई और गांव के लोग यह देखने के लिए शौकीन के घर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने देखा कि शौकीन की दाढ़ी कटी हुई है तथा उसकी चारपाई पर कुछ पूजा की सामग्री पड़ी हुई है। इस घटना से पूरे गाँव के लोग सकते में हैं।