यादव कल्याण समिति ने बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को दिया समर्थन।
Citymirrors.in-आज सेक्टर-28 केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल जी के निवास पर यादव कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियो ने अपना समर्थन मंत्री जी को देते हुए जोरदार स्वागत किया। इस मोके पर समिति के प्रधान हुकुम चन्द , पूर्व पार्षद राव निहाल , पूर्व पार्षद दयाचंद यादव , पार्षद कमल यादव , पार्षद दीपक यादव, आईआरएस सेवनिर्वित राव नारायण ,ब्रह्म यादव , सुन्दर ,राजेश , उदयवीर यादव सहित कई लोगों ने मंत्री कृष्णपाल का फूल मालाओं से स्वागत किया । इस मौके पर प्रधान हुकमचंद ने कहा कि आज देश की मोदी जी जैसे नेतृत्व की जरूरत है। देश की सुरक्षा केवल मोदी जी के हाथों में ही सुरक्षित है। इस मौके पार्षद दीपक यादव ने कहा कि फरीदाबाद में हमारे प्रिय सांसद कृष्णपाल जी ने कई विकास कार्य करवाएं है। फरीदाबाद की जनता केवल और केवल मोदी जी और कृष्णपाल जी की अपना समर्थन दे रही है । आज भारी संख्या में यादव कल्याण समिति के बैनर तले लोग कृष्णपाल जी को अपना समर्थन देने पहुचें है। तांकि मोदी जी के हाथ और मजबूत हो सके।