पदभार संभालने पर हरियाणा एजुकेटर क्लब ने दी यशपाल यादव को शुभकामनाएं
City mirrors.in- हरियाणा एजुकेटर क्लब के पदाधिकारियों ने पलवल के जिला उपायुक्त का पदभार संभालने पर श्री यशपाल यादव जी से भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। क्लब के अध्यक्ष श्री रामेश डागर के साथ, श्री अनिल रावल प्रो-चेयरमैन रावल एजुकेशनल सोसायटी, श्री दीपक यादव डॉयरेक्टर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एवं राजुल प्रताप सिंह उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने पुष्प भेंट कर श्री यादव को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।