आज के समय में अगर बढ़ती बीमारियों से निपटना है तो योग बहुत ही जरूरी है।
Citymirrors.in-आज सैक्टर 8 के स्मृति पार्क में सुबह 5 बजे से योगा के कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान ,उद्योगपति और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अरुण बजाज ने किया। इस मौके पर आयोजक की और से फूल मालाओं से अरुण बजाज का स्वागत किया गया। इस मौके पर अरूण बजाज और जितेन्द्र मगंला द्वारा दीप प्रजवलन करके किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अमर बसंल व सुरेन्द्र जग्गा तथा आर्य समाज के प्रधान दयानंद सेठी व वी एस डागर जी एवम आरडब्लूएस सैक्टर 8 के प्रधान श्री रणवीर मलिक तथा श्री मति पूनम सिघंल ने श्री अरूण बजाज तथा जितेन्द्र मगंला जी का फूलमालाओं से स्वागत किया। यह योग शिविर आरडब्ल्यूए नॉर्थ जोन सैक्टर 8,भारत विकास परिषद, आर्य समाज सीही सैक्टर 8 द्वारा आयोजित किया जा रहा है। योग शिविर 23 जून तक चलेगा। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे अरुण बजाज ने अपने संबोधन में कहा कि योग का जन्म भारत में हुआ ,लेकिन आज पूरे विश्व में इसका डंका बजता है। आज योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया जा चुका है। यें हर भारतीय के लिये गर्व की बात है। भारत मे योग का इतिहास लगभग 2000 वर्ष पुराना है। आज के समय में अगर बढ़ती बीमारियों से निपटना है तो योग बहुत ही जरूरी है। शिविर में अनेकों महिलाओं एवम पुरूषो ने भाग लिया। योगाचार्य डाo वीरेन्द्र शास्त्री ने सभी शिवरार्थिओं को बहुत अच्छे तरीके से योगासन सिखाए तथा घुटने का दर्द, कमर दर्द के लिए कई क्रियाऐं भी बताईं ।इस कार्यक्रम में श्री जयदेव सेठी,श्री नंद कालड़ा, श्री डी आर यादव,श्री वी एल गुप्ता,श्री सहदेव तेवतिया, विनोद कालड़ा, श्री महेन्द्र सर्राफ, श्री पुष्पा मग्गु श्री मति दर्शना मलिक, श्री सुरेन्द्र जग्गा, सतपाल कल्यान,श्री श्रवण सहरावत,श्री अनिल पुजं,श्री मक्कड़ जी,श्री जगदीश मित्तल तथा अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।