आप नेता धर्मबीर भड़ाना की बड़ी जीत, हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
CITYMIRRORS-NEWS-आम आदमी पार्टी बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के खिलाफ बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा दर्ज कराए गए केस में आज श्री भड़ाना को बड़ी कामयाबी मिली। भड़ाना ने अपने ऊपर दायर किए गए केस में सैशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील दायर की, जहां से उनको अंतरिम जमानत मिल गई। भड़ाना ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि यह आम आदमी की जीत है, क्योंकि वह आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब का मकान उजडऩे नहीं दिया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक उन पर मुकद्दमा दर्ज कराकर उनकी आवाज को नहीं दबा सकती। उनके द्वारा कहे गए शब्दों को लेकर वह पहले भी माफी मांग चुके थे, मगर फिर भी उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया। उनका मकसद किसी की व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं था, बस जनता की लड़ाई लड़ते हुए वो आवेश में आ गए, जिसको विपक्ष ने इतना बड़ा मुद्दा बना लिया। जबकि सच्चाई लोगों के सामने है और माननीय उच्च न्यायालय ने भी उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। है। भड़ाना ने कहा कि कुछ लोगों ने जान-बूझकर इस मुद्दे को हवा दी और राजनीतिक षडयंत्र के तहत उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया। मगर जनता सच्चाई जानती है और वो हमेशा लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। गरीब, मजदूर, बच्चों एवं महिलाओं को किसी भी सूरत में बेघर नहीं होने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए उनके खिलाफ कितने भी मुकद्दमे दर्ज करवा लो। उन्होंने कहा कि वह हाईकोर्ट में रिट डालेंगे और जल्द ही उनके खिलाफ दायर मुकद्दमा कैंसिल भी हो जाएगा।