दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रतावित किराए में बढोतरी के विरोध में बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रतावित किराए में बढोतरी के विरोध में बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। मेट्रो बाटा स्टेशन पर आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व ने किया। इस मौके युवाओं ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही मेट्रो किराए के नए स्लैब की प्रतियां लोगों को बांटे और बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति जागरूक किया। तरुण तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद से रोजाना लगभग एक लाख यात्री मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो का किराया बढ़ने से इनकी जेबों पर काफी बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 10 मई को मेट्रो रेल के किराए में इजाफा किया था। अब चार महीने बाद फिर से किराया बढ़ाया जा रहा है। 10 अक्टूबर से मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। यह किराया हरियाणा रोडवेज की एसी बसों से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले में हस्ताक्षेप करते हुए मेट्रो के बढ़ने वाले किराए पर रोक लगानी चाहिए। मौके पर बंटी हुड्डा, अमित तंवर, सतीश, अरुण डागर जाजरू, सुरजीत ¨सह, सरफराज खान, अरसद खान, जवाहर लाल तेवतिया, विकास, आकाश मौजूद थे।