महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
CITYMIRRORS-NEWS-प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा सेक्टर 55 स्थित उपतहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू के मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहकर प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उसके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फरीदाबा प्रभारी खुशबू शर्मा मंगला भी मौजूद थी। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंककर युवा कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज किया। कार्यक्रम की आयोजन जिला महासचिव सतेंद्र डागर व एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष सागर डागर द्वारा किया गया। मौके पर सचिन कुंडू ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आए दिन लूट, डकौती, हत्या, बलात्कार व छेड़छाड़ के मामले समाने आ रहे हैं। प्रदेश में महिलाआें के साथ होेने वाली अपराधों की संख्या सबसे अधिक है। खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर छेड़छाड़ का अरोप है। इससे यह साबित होता है कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। बेहतर कानून व्यवस्था लागू करने में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल रही है। खुशबू मंगला ने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी सकरार बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ पर नारा दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिलाओं के साथ आए दिन स्नैचिंग, छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। आलम यह है कि महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगी हैं। मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि बीजेपी सरकार को बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा सबसे पहले अपनी पार्टी के नेताओं पर ही लागू करना चाहिए। आज प्रदेश में बीजेपी नेताओं के बेटों से बेटियों को बचाने की जरुरत है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बेटे विकास बराला पर सीनियर आईएएस अधिकारी की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। जब बड़े आईएएस अधिकारी की बेटी ही प्रदेश में सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की बेटियों को सरकार कैसे सुरक्षित रख सकती है। सरकार को नैतिकता के आधार पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को उनके पद से हटाना चाहिए और प्रदेश में कानून व्यवस्था को मबजूत करने का काम करना चाहिए। अगर सरकार जल्द ही इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती, तो युवा कांग्रेस द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया, पृथला विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, बड़खल विधनसभा अध्यक्ष राजेश भड़ाना, तिगांव विधानसभा अध्यक्ष अनिल चेची, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, जगन डागर के साथ राजेश खटाना, विकास वर्मा, हरिओम राय, धर्मेंद्र लांबा, चिराग डूडी, रियाज खान, सागर कौशिक, सुरजित सिंह, रविंद्र, राजकुमार गोग, धीरज रावत, पुषपेंद्र कादयान आदि मौजूद थे।