आपकी अपनी अधिकार पार्टी ने बादशाह खान सामान्य अस्पताल के सामने सीएमओ का पुतला फूंका
CITYMIRRORS-NEWS-आज आपकी अपनी अधिकार पार्टी बादशाह खान सामान्य अस्पताल के सामने सीएमओ का पुतला फूंका । कुछ दिनों पहले उड़िया कालोनी एनआइटी फरीदाबाद निवासी एक 9 वर्षीय लड़की की मृत्यु अस्पताल की लापरवाही के कारण हो गई थी और उसके शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक मोहय्या नही करवाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर देशराज सिंह राणा ने की बीके हॉस्पिटल के भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है आये दिन यहां लापरवाही की शिकायत अति रहती हैं। जब से ये नया सीएमओ आया है तब से यहां शिकायतें कुछ ज्यादा बढ़ गई हैं। इससे पहले भी शिकायत मिली थी कि सरकारी एम्बुलेंस वाले मरीजों के परिजनों से पैसे मांगते हैं और उन्हें मजबूरी में देने भी पड़ते हैं।वहीं मौजूद राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने कहा कि सामान्य अस्पताल गरीबो के लिए होता है परंतु यहां भी उनसे अवैध रूप से पैसे वसूले जाते हैं। अधिकतर दवाइयां बाहर की लिखी जाती हैं जबकि सरकारी अस्पतालों में दवाइयां फ्री में मिलनी चाहिये। परन्तु ऐसा नही होता। हम सीएमओ ओर पीएमओ के बर्खास्तगी या तबादले की मांग करते हैं। और जल्द ही इसपर कार्यवाही नही हुई तो हमारी पार्टी इसे एक जन आंदोलन के जरिये लागू करवाएंगे। एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है और दूसरी तरफ एक बेटी इलाज के अभाव और अस्पताल की लापरवाही से मर जाती है । कांग्रेस और भाजपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं ये सिर्फ लोगों को गुमराह करके सत्ता हांसिल करते हैं और फिर अपने वादों को भूल जाते हैं।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अयोध्या, प्रवक्ता विनोद, जिला अध्यक्ष उदयवीर नगर, सचिन गर्ग, सचिन देव, शिवम चौहान, संजय शर्मा, रोहित सिंगला, मनीष सारन, मन्नू भाटी, संजू भाटी, मोहित भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।