युवा कांग्रेस फ़रीदाबाद ने “न्याय मार्च” निकाल कर सरकार के खिलाफ की ज़ोरदार नारेबाजी
CITYMIRRORS-NEWS-यूपी के उन्नाव जिले में हुए बलात्कार व जम्मू के कठुआ मे हुए गैंगरेप के विरोध मे आज ज़िला युवा कांग्रेस फ़रीदाबाद के अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में “ न्याय मार्च “ निकाला गया। यह मार्च नेशलन हाइवे स्थित गुप्ता मार्केट में निकाला गया। इस मौक़े पर जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्नाव व कठुआ में बेटियों के साथ हुई घटना इसका प्रमाण है। यूपी की घटना का आरोप बीजेपी विधायक पर है और इसलिए सरकार अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ का नारा दे रही है और दूसरी तरफ बीजेपी नेता ही बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सरकार का ये नारा केबल जुमला बन कर रह गया है। आज सही मायने में बीजेपी नेताओं से बेटियों को बचाने की जरूरत है। मार्च के दौरान युवाओं ने इस घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान यूथ कांग्रेस पृथला के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, राजू देशवाल, सुरजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे।