पजांबी लोक संगीत की सुरीली शाम ‘ छनकारा’कार्यक्रम का आयोजन यूथ ऑफ यूनिवर्स करेगा।
CITYMIRRORS-NEWS- आगामी 20 मई 2017 शनिवार को एनआईटी फरीदाबाद स्थित नगर निगम सभागार में पजांबी लोक संगीत की सुरीली शाम ‘ छनकारा’ (खनक)कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी यूथ ऑफ यूनिवर्स के चेयरमैन ज्योति संघ, चीफ कोर्डिनेटर राघव संघ, राष्ट्रीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष टोनी पहलवान, जिला महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, सचिव स. तेजेन्द्र सिंह चड्डा, स. सरबजीत सिंह ने पत्रकारों को दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गायक जावेद महबूब खान भी उपस्थित थे। यूथ ऑफ यूनिवर्स के चेयरमैन ज्योति संघ, चीफ कोर्डिनेटर राघव संघ, राष्ट्रीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष टोनी पहलवान, जिला महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, सचिव स. तेजेन्द्र सिंह चड्डा, स. सरबजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा शिरकत करेंगी एवं विशेष अतिथि के रूप में नवीन सूद एवं के के बहल होंगे एवं अतिथियों में हरियाणा पंजाबी अकादमी के डाईरेक्टर अश्वनी कुमार गुप्ता, डिप्टी चेयरमैन डा. नरेन्द्र सिंह विर्क मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम नगर निगम सभागार में 20 मई 2017 को सायं 6.30 से आरंभ होगा। उन्होने बताया कि इस मौके पर पंजाबी गायक अपनी गायिकी से आये हुए दर्शकों का मन मोहेंगे। श्री ज्योति संघ ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडो पाक तंजीम ए एहसासात के अध्यक्ष श्री विनोद मलिक सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान है।