अगस्त में पैदा होने वालें थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
आज थेलासीमिया ग्रस्त उन बच्चो का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सेंट्रल पार्क सेक्टर १२ में मनाया गया। जिनका जन्मदिन अगस्त माह में आता है संस्था पिछले काफी समय से हर माह थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो को जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मानती है जिन बच्चो को जन्मदिन उस माह में आता है। आज पूर्वी झा, योगेश, दिवांशु, राहुल, अमित, इरशाद, इनायत का जन्म दिन मनाया गया इन सभी का जन्मदिन अगस्त माह में ही आता है। संस्था के प्रधान हरीश रतरा ने बताया की उनकी संस्था का हमेशा ही प्रयास रहा है बच्चो को स्वस्थ रखे साथ ही साथ उनको खश भी रखे यह एक प्रयास ही है बच्चो के बीच रह कर बच्चो की खुशियों को सांझा करना। इस विशेष अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा शानदार तिरंगा केक लाया गया था जिसे देख कर ही बच्चे बहुत खुश थे बच्चो का कहना था ऐसा शानदार केक उनके जन्मदिन पर पहली बार ही लाया गया। संस्था के महा सचिव रविंद्र डुडेजा का हमेशा ही एक सपना रहता है बच्चे खुश रहे। उनकी ख़ुशी ही हमारी ख़ुशी है। आज के इस शानदार कार्यकर्म में करीब अस्सी बच्चो व् उनके अभिभावकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी। कार्यक्रम में सबसे पहुंचने वाले पांच बच्चो को अलग से उपहार दिए गए। साथ उन सभी बच्चो को रोटरी क्लब ऑफ़ स्मार्ट सिटी के प्रधान श्री दिनेश कपूर , श्री एन. के. नेहरा व् श्री अजय लाल मलिक ने उपस्तिथ होकर उपहार दिए जिनका जन्मदिन आज मनाया गया। दिनेश कपूर ने आश्वाशन दिया की वो आगे भी इसी तरह बच्चो की ख़ुशी के लिए कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग देंगे। बच्चो के लिए लाजवाब खाने की व्यवस्था श्री मोहिंदर खुराना व् श्री विशेष खुराना द्वारा की गयी थी जिसका बच्चो व् उनके अभिभावकों ने खूब आनंद लिया। इसके बाद बच्चो के स्वस्थ जांचने के लिए अपोलो हॉस्पिटल की डॉ अमिता महाजन व् उनकी टीम द्वारा किया गया। साथ ही अस्सी बच्चो को निशुल्क दवाइया दी गयी। कार्यक्रम में श्री मोहिंदर खुराना, डॉ नीति तलवार, श्री जे. के. भाटिया, श्री लोचन भाटिया, विशेष खुराना, श्री अजय लाल मलिक व् श्री आशीष खन्ना की अपनी गरिमामय उपस्तिथि दर्ज कराई कार्यक्रम को सफल बनाने में केयर फॉर थैलासीमिया के श्री गुरध्यान अधलखा , श्रीमती सिम्मी कुमार व् श्रीमती नीलू का बहुत बड़ा योगदान रहा। अंत में हरीश रतरा व् रविंद्र डुडेजा ने उपस्तिथ सभी बच्चो को उनके स्वस्थ जीवन के लिए शुभ कामनाये दी व् सभी का धन्यवाद किया