अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा : गोपाल डेनवाल
कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई अनुसूचित जाति विभाग फरीदाबाद व पलवल की बैठक
फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति विभाग के दो जिलों फरीदाबाद व पलवल की बैठक हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश प्रभारी गोपाल डेनवाल मौजूद रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अनुसूचित विभाग की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रीना वाल्मीकी ने की। इस बैठक में दोनों जिले के समस्त अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक घासीराम मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी पटौदी, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, अशोक रावल प्रदेश संयोजक हरियाणा, अनिल कुमार, सुंदर सिंह नेताजी, कृपाल सिंह सदस्य हरियाणा प्रदेश, सतीश भाडोतिया, वाईस चेयरमैन पलवल, सीआर चंदेलिया, बनवारीलाल, सतपाल मेढवाल पूर्व सरपंच दुर्गापुर, ओमप्रकाश सरपंच, हरिओम भगत जी, अमित सौदे, रणजीत, रामबीर भेरौलिया, विनोद उजैनवाल, नैन सिंह, निखिल, गुरचरण खांडिया जिला प्रधान, रघुबीर चौटाला, कमला देवी, सुंदर सिंह सदस्य प्रदेश कार्यकारी एससी गांव अगवानपुर, मामचंद छजलाना प्रधान गांव अहरवां, लीलूराम भगवाना जिला प्रधान हरियाणा वाल्मीकि, संदीप कुमार युवा नेता आदि मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए गोपाल डेनवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस पार्टी का मजबूत अंग रहा है और सदैव पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदेशभर में संगठन मजबूती की ओर अग्रसर हो रहा है और प्रत्येक कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को आगे आने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अनुसूचित जाति विभाग जन-जन में अभियान चलाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करके कांग्र्रेस सरकार में हुए विकास कार्याे का ब्यौरा लोगों तक पहुंचाएगा। बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मांग रखते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की निष्ठा से सेवा की है इसलिए पार्टी को चाहिए कि जिलाध्यक्ष, विधानसभा की टिकट अथवा प्रदेश कार्यकारिणी में अनुसृूचित जाति की भागेदारी की जाए, जिससे कि यह समाज और मजबूत बने और कांग्रेस को मजबूत कर सके। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी श्री डेनवाल व रीना वाल्मीकि का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि केंद्र व प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व इस समाज को साथ लेकर चलेगा।