अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने एक ही नंबर प्लेट की दो कैंटर के मामले में दो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है
कंपनी से स्क्रैप व लोहा भरकर निकालते थे गाड़ी, सेम कलर और नंबर की एक एक अन्य गाड़ी जिसमें तीन से चार टन माल कम होता था उसका कर देते थे कांटा। कम्पनी मालिक से कर रहे थे धोखा धड़ी दो आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी।
कैंटर मलिक की दो गाड़ियां दोनों का सेम कलर है। और दोनों गाड़़ी पर सेम नंबर प्लेट लगी हुई थी। दोनों कैंटर के दोनों ड्राइवर गिरफ्तार, कैंटर मलिक की तलाश जारी
आरोपी कंपनी से निकलते थे अधिक माल कम माल की गाड़ी का कांटा कराते थे। आरोपियो ड्राइवर को एक चक्कर पर 2500/-रु सैलरी से अलग बोनस के रूप मे मिलता था।
फरीदाबाद-20 मार्च, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने एक ही नंबर प्लेट की दो कैंटर के मामले में दो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में बॉबी कुमार और योगेन्द्र उर्फ डाल सिंह का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के तथा वर्तमान में सीकरी फरीदाबाद के रहने वाले है। दोनों आरोपियो को अपारध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पृथला इंडस्ट्रियल एरिया से दो गाडी केन्टर सहित काबू किया है। आरोपी कंपनी से लोहा स्क्रैप इत्यादि भरकर गाड़ी निकलते थे और कंपनी से बाहर जाकर रास्ते में कांटे पर सेम कलर और सेम नंबर प्लेट की दूसरी गाड़ी का जिसमें कम लोहा और स्क्रैप होता था का वजन करा देते थे। वजन के आधार पर ज्यादा स्क्रैप लोहा लेकर कंपनी से ज्यादा स्क्रैप लोहा लेते थे लेकिन वजन के आधार कंपनी को कम पेमेंट कर धोखाधड़ी कर रहे थे
आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी गाडियो पर ड्राइवर का काम करते है। आरोपी बॉबी कुमार पिछले 1 साल से तथा आरोपी योगेन्द्र उर्फ डाल सिंह पिछले 2 साल से नौकरी कर रहा था। आरोपी बॉबी को 9000/-रु तथा आरोपी योगेन्द्र को 12000/-रु सैलरी मिलती है। आरोपियो से पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी एक गाडी की दो फर्जी नम्बर प्लेट तैयार करवाकर रखते है। जिस गाडी में कम्पनी से स्क्रैप लोड होती है उसी गाडी के फर्जी नम्बर वाली गाडी को उसी समय आस-पास खडा करके लोड की गई गाडी को छुपा देते है और दुसरी गाडी में कम सामान व अन्य दुसरा सामान भरकर भेज देते है। गाडी बंद बॉडी की है। आरोपियो से 3 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में योजना के तहत धोखाधडी, जालसाजी इत्यादि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियो को मुकदमें में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियो द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार अन्य आरोपियो की अपराध शाखा तलाश कर रही है। आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।