अमेरिका से आई सोफ्ट-बाॅल खिलाड़ी कु० पूजा हुड्डा ने मानव सेवा समिति का किया आभार व्यक्त।
आज सोफ्ट-बाॅल 2017 विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी कु० पूजा हुड्डा ने भारत आने पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में आकर मानव सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुझे खेलों में आगे बढ़ाने में जो मदद मानव सेवा समिति ने की है,उसे मैं जिन्दगी भर नहीं भूल सकती।पूजा हुड्डा ने बताया कि उसे अब अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल गया है,और वह पिछले 2 साल से कैलिफ़ोर्निया क्लब, अमेरिका की तरफ से खेल रही है। पूजा हुड्डा मार्च में अमेरिका से अपने घर बल्लबगढ़ आई थी, लेकिन लाकडाऊन की वजह से पिछले 4 महीने से भारत में ही थी, अब 19 जुलाई को उसे वापिस अमेरिका जाना है,तो उसकी हार्दिक इच्छा थी, कि मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों से मिल कर उनका आभार प्रकट करूं। इसी कड़ी में पूजा हुड्डा आज सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की बल्लबगढ़ शाखा में पधारी, और समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा से मिलकर समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया व पूजा हुड्डा ने समिति के नाम अमेरिका का कार्ड देकर, समिति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, समिति का धन्यवाद किया।