अरावली की पहाड़ियों में कच्ची शराब बनाने के धंधे को सूरजकुंड पुलिस ने किया भंडाफोड़।
*आनंगपुर की पहाड़ियों में कच्ची शराब बनाने के धंधे को सूरजकुंड पुलिस ने किया भंडाफोड़।*
*पुलिस ने मौके से कच्ची शराब बनाने के रा मेटेरियल लहान किया बरामद।*
श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस अवैध रूप से शराब बनाने एवं बेचने वाले के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है।
आज दिनांक 2 मई को सूरजकुंड थाना पुलिस को सूत्रों के हवाले से सूचना मिली कि गांव अनंगपुर की पहाड़ियों में कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है।
सूचना के आधार पर थाना सूरजकुंड प्रबंधक ने टीम तैयार कर मौके पर रेड की गई।
मौके से पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के रा मैट्रियल 18 ड्रम लहान बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एक्साइज टीम को इस बारे में सूचित कर मौके पर बुलाया गया है आगामी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए थे।
आरोपियों की पहचान की जा चुकी है आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।