अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन बंधवाड़ी का नारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाओ मुहिम !
विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाओ मुहिम !
जिला न्यायालय गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के साथ मिलकर अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन बंधवाड़ी ने पर्यावरण बचाओ मोहिम को बढ़ावा दिया | विश्व पर्यावरण दिवस के दिन संस्था के बंधवाड़ी और मंडावर गांव स्थित आश्रम में सोक पिटस के गड़े बनाये गये ताकि इन गडों में संस्था द्वारा बचा हुआ खाद्य प्रदार्थ व खरपतवार, फूल, पत्ती आदि निरंतर डाली जा सके और उसे खाद में परिवर्तित कर के पेड़ पौधों के लिए इस्तेमाल किया जाये !
इसी क्रम में दि अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अन्य पर्यावरण संरक्षण अभीयानो को जिला गुरुग्राम न्यायालय के डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी विभाव के साथ बढ़ाने हेतु DLSA की सचिव श्रीमती ललिता पटवर्धन जो मुख्य न्यायाधीश डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस के पद पर कार्यरत है से आग्रह किया गया ! संस्था के अध्यक्ष रवि कालरा ने बताया की इन पर्यावरण अभियानों में प्रमुख है जल संकट को दूर करना, वायु प्रदूषण को दूर करना, ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना ,पेड़ों को काटने से बचाना, विधुत और सीएनजी शक दाह ग्रह के चलन को बढ़ावा देना, वाहनों द्वारा बिना वजह हार्न बजाने से उत्प न ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करना, रेडियो एक्टिव प्रदूषण को कंट्रोल करना, सोलर ऊर्जा को बड़ावा देना, नदियों को सुखने और प्रदूषित होने से बचाना, ज्यादा से ज्यादा कनाल, तालाब, नेहरे बनाकर पानी की सुचारु व्यवस्था करना, प्लास्टिक की थैलीया और प्लास्टिक के चलन को बड़ने से रोकना कृषि के समय फसलों में कीट नाशक दवाइयों और केमिकल के प्रयोग को कम करना और फसलो की गंदे नालों के गंदे पानी द्वारा की जा रही सिंचाई, फसलों की कटाई के समय पराली को जलाने से रोकना, कचरे की समस्या से उत्प न होने वाली बीमारियों को दूर करने के लिए वेस्ट मेनेजमेट को सुचारु रूप से चलना आदि प्रमुख हैं | इन सभी पर्यावरण संरक्षण के कामों को तुरन्त प्रभाव से चलाने के लिए जिला न्यालय डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन की सरहना की और हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया ।