अशोका एंकलेव पार्ट 2 की मार्किट बनी नशा करने वालों का अड्डा। उमेश भाटी
Citymirrors-news-आज अशोका पार्ट 2 ब्लॉक ए के निवासी जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी जी के नेतृत्व में अशोका पार्ट 2 की मार्किट में इकट्ठे होते असामाजिक तत्व और नशा करने वालों की रोकने के लिय सराय थाना एस एच ओ नरेश जी से मिले । उमेश भाटी ने बताया की अशोका पार्ट 2 मार्किट नशा करने वाले असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुकी हे ।शाम होते ही नशा करने वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता हे जो की देर रात तक रहता हे । भाटी ने बताया की मार्किट में हालत इतनी ख़राब हो चुकी हे की महिलाएँ और बेटीयों का जाना ख़तरे से ख़ाली नहीं हे , मार्किट में लेडीज़ पार्लर बुटीक खुले हुए हे उन्ही के सामने असामाजिक तत्व भरी हुई सिगरेट और शराब पीते हे ।सभी निवासीयो ने थाना अध्यक्ष महोदय से निवेदन किया की मार्किट में पुलिस की गस्त लगवाई जाए तथा जो भी असामाजिक तत्व मिले उनपर सख़्त से सख़्त करवाई की जाए।
सराय थाना अध्यक्ष नरेश ने सभी को विश्वास दिलाया की मार्किट में जल्द ही नशा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जाएगी
उन्होंने आश्वासन दिया की पुलिस एक जिप्सी समय समय पर पेट्रोलिंग करेगी। इस मोके पर लोकेश गोयल , राजीव रंजन , पंकज गोयल, संजय झा, राकेश गुजराल , मनीष अग्रवाल, एम एल सहदेव , कारकोटि जी आदि मोज़ुद रहे ।