अष्टमी पर कन्या पूजन किया और मां महागौरी से देश को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की – उमेश भाटी
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पूरे देश में चिंता का माहौल है. महामारी के बीच लोग नवरात्र भी मना रहे हैं नवरात्र के अष्टमी की तिथि में मां महागौरी की पूजा कर तिगांव विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और जेजेपी नेता उमेश भाटी ने घर पर अष्टमी पूजन का आयोजन किया । कन्या पूजन में 9 कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर उमेश भाटी और उनकी पत्नी कल्पना भाटी ने विधिवत रुप से कन्याओं को मास्क पहनाया और हाथों को सैनिटाइजर किया। कंजक पूजने के बाद जेजेपी नेता उमेश भाटी ने कन्याओं को जाते समय सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे। इस माैके पर उमेश भाटी ने कहा कि कोरोना काल के बीच एक बार फिर नवरात्रे आए है। और इस बार कोरोना पिछले साल के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। उन्होंने आज मां महागौरी की पूजा की और 9 कन्याओं का पूजन किया। वहीं मां से प्रार्थना में केवल और केवल फरीदाबाद सहित पूरे देश के लिए खुशहाली मांगी । देश से कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो उनकी मां से यही विनती यही प्रार्थना है । उमेश भाटी ने कहा कि शहरवासियों से निवेदन है कि कोराेना काल में घर से निकले लेकिन जरुरी काम से ही निकले । अन्याथा घर पर ही रहे। और मास्क और सैनिटाइजर साथ रखे।