कोरोना के संकटकाल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा. दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहर वालों का इलाज होगा. । इस घोषणा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की सभी विपक्ष पार्टियों ने घोर निंदा की है। देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने इसके खिलाफ राजघाट पर जाकर प्रदर्शन किया है। और इस मुद्दे को और जोरशोर से उठाने का फैसला लिया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी लोग इस फैसले के विरोध में उतर आए है। बीजेपी के युवा नेता और समाजसेवी विजय बैसला ने इस फैसले को लेकर सीएम केजरीवाली की कड़ी निंदा की है। और इसे कोराना महामारी को रोकने में असफल सीएम की बौखलाहट बताया है देश की राजधानी पर पूरे देश के लोगों का हक है। बीजेपी युवा नेता विजय बैसला ने कहा कि शुरु से ही फ्री देने और लोगों को आपस में बांटने की राजनिति करने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद कजेरीवाल का यह आदेश एकदम गलत है। गरीब आदमी सरकारी हॉस्पिटल में इलाज नहीं करवाएगा तो कहा जाएगा। प्राइवेट
हॉस्पिटल में वह जा नही सकता है। सीएम केजरीवाल लगातार “जिस तरह से कोरोना मरीजों के दाखिले और टेस्ट को लेकर डॉक्टरों को चेतावनी दे रहे है और अस्पतालों को धमकाया है, उसकी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी विरोध किया है ।’ वहीं सर गंगा राम अस्पताल के अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
किए जाने के आदेश के बाद डॉक्टर्स सीएम केजरीवाल के खिलाफ काफी गुस्से में है। कोरोना संकट से लड़ाई के लिये शुरू से ही बड़े बड़े दावे करने वाले केजरीवाल का यह कहना की हमारी सरकार ने व्यापक इंतजाम कर लिये है। अब कहा गए उनके दावे आज केजरीवाल सरकार ओछी राजनीति पर उतर आई है। फरीदाबाद के बीजेपी नेता विजय बैसला ने कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली बॉर्डर को भी सील कर दिया था। और जब सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर लताड़ लगाई तब जाकर इसे सीएम केजरीवाल ने खोलने का आदेश दिया। दिल्ली जनता की सुरक्षा में असफल रहने वाले एक सीएम की यह एक अजीब और विकृत तर्क है । बीजेपी नेता विजय बैसला ने कहा है कि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से इस विश्व संकट से देश को बचाया है। और हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल ने कोराना महामारी से बचाव को लेकर फैसले लिए है। इसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। वरना अमेरिका जैसे मजबूत देशों का हाल हम सब जानते है। मोदी जी के दूत फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्ग दर्शन में भी जिस तरह से फरीदाबाद जिला प्रशासन ने काम किया है। वो भी काबिले तारीफ है। नहीं तो जिस तरह के हाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक रहे है। उसका प्रभाव फरीदाबाद भी पड़ सकता था। क्यों की शहर की आधी आबादी दिल्ली में या तो जॉब करती है। या फिर लोगों का राेजाना आना जाना लगा रहता है। उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिस तरह की मुस्तैदी दिखाई है हालांकि फरीदाबाद में अब तक जितने भी लोगों की मौत हुई है। वह पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे।बीजेपी नेता विजय बैसला ने कहा है कि हमें अर्लट रहना है। मास्क और सैनिटाइजर हमेशा इस्तेमाल करना है। सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। और इन सब की आदत डालते हुए इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाकर जीवन व्यापन करना है।