Citymirrors-news-आई एल आर कालेज जसाना फरीदाबाद में चुनाव जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ रवि हांडा एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जफर हुसैन, दीपक चौधरी जिला महासचिव युथ कांग्रेस ने ए डी ए श्रीमती नैना वशिष्ठ एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रो एम.पी.सिंह ने कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। इस मौके पर ही एडीए कार्यालय के अधिकारी डॉ दीपेन्द्र, संदीप, इलेक्शन चर्चित ताऊ श्री वीरेन्द्र बलहारा ओर जसाना गांव के सरपंच कुलदीप नागर भी उपस्थित थे। इस मौके पर दीपक चौधरी ने गांव के लोगों से अपील भी की की वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। इस मौके पर गांव के लोगों ने भी रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक निलिन सेठ , राजन शर्मा, मंजूर खान, तिवारी जी, रविन्द्र, शरीफ खान और हैरी नागर पहलवान, अध्यापिका डॉ संगीता वर्मा, सुप्रिया डंग, प्रिया सिंह, रीटा यादव, भूमिका, कॉलेज के स्टूडेंट्स वरुण नागर, आंशु नागर, आकाश सेन, तरुण नागर, विजय रावत, सागर नागर, सुरेन्द्र लोहिया, अभिषेक गुप्ता आदि कॉलेज के लोग मौजूद थे।