आईएएस अशोक खेमका ने कसा तंज, ट्वीट लिखा- क्या ऐसे आयोजनों से भ्रष्टाचार कम हो जाएगा?
Citymirrors-news-हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका ने गत 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है। हरियाणा सरकार ने पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन के मुख्यातिथि सीएम मनोहर लाल खट्टर थे। इसी कार्यक्रम को लेकर खेमका ने ट्वीट में लिखा कि 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया। सच कहूं तो सच्चाई काअनुभव नहीं हुआ। क्या ऐसे आयोजनों से भ्रष्टाचार कम हो जाएगा? सिर्फ यही पता लगा लें कि आयोजन में कुल कितना खर्च हुआ। गौरतलब है कि 27 नवंबर को ही आईएएस अशोक खेमका का 53वां तबादला किया गया था। उन्हें अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया था। इससे पहले वे विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रमुख सचिव पद
पर कार्यरत थे।