आज के युग में कोई दिव्यांग अपने को कमजोर न समझे: राजेश नागर

CITYMIRRORS-NEWS-आधार मानव सेवा संस्था द्वारा वर्ल्ड डांस डे पर डांस पे चांस डांस कम्पीटिशन का आयोजन नगर निगम सभागार में द्विव्यांग बच्चों कोलेकर किया गया।कार्यक्रम में मुख्यअतिथितिगांवविधानसभाक्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर मौजूद थे।उन्होंने दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, बैसाकी, पल्सी टेबल देकर सम्मानित किया।राजेश नागर ने अपने संबोधन में कहा कि आधार मानवसेवा संस्था दिव्यांगों के लिए जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है क्योंकि दिव्यांगों को प्लेटफार्म देना अपने आप में बहुतबड़ीबातहै और इनको आम आदमी की श्रेणी में लानायह सेभीबड़ीबातहै।श्रीनागरनेदिव्यांग बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के युग में कोई दिव्यांग अपने को कमजोर न समझे आजदिव्यांग बच्चे क्रिकेट,वॉलीबॉल, डांस,गायन व संगीत के क्षेत्रों में मेहनत कर अपना नाम कमा रहे हैं।जैसे शृष्टि अरोड़ा का एक हाथ न होने के बावजूद भी उसने कत्थक जैसे नृत्य में महारत हासिल की और आशू डांसर के दोनोपैरों से दिव्यांग होते हुए भी उसने अपनी दिवयांगता को आढ़े नहीं आने दिया और अपनी डांस की प्रतिभा को जारी रखा। जबकि उक्त संस्था के प्रधान गणेश कुमार स्वंय एक पांव से दिव्यांग होने के बावजूद भी पूरे देश से दिव्यांगों को एक जगह एकत्रित कर उन्हें प्लेटफार्म देने का कार्य बाखूबी कर रहेहैं जो कि काबिले तारिफ है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments