आरडब्लूए एसी नगर ने धूमधाम से मनाया स्चतंत्रता दिवस
रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर द्वारा श्रमिक शिक्षा समिति(रजि) द्वारा संचालित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत सम्र्पक प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने आरडब्लूए प्रधान दिनेश बंसवाल के साथ मिलकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हम सभी 15 अगस्त सन् 1947 से आज तक बड़े उत्साह और प्रसन्नता के साथ मनाते चले आ रहे है। हमें आज सभी महापुरूषों और शहीदों को श्रृद्वांजलि देनी चाहिए जिन्होनें स्वतंत्रता हेतू अपने प्राणों की बाजी लगा दी। भारत की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। आजादी के महापर्व में कई महान देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी तब जाकर यह हमें प्राप्त हुई। आजादी का सही अर्थ वहीं समझ सकता है जिसने गुलामी के दिन झेले हों। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा आरडब्लूए एसी नगर द्वारा एक ऐसे परिवार का जिम्मा लिया जिसका हाल ही में एकलौता कमाने वाला युवक एक दुर्घटना में मूत्यु को प्राप्त हो गया था। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन सुन्दर लाल,वाईस चेयरमेन प्रवीण गर्ग,प्रधान वीरेन्द मखजा,उपप्रधान गजे सिंह,महासचिव राजन सिंह,सहसचिव लक्ष्मी चन्द,कोषाघ्यक्ष दिनेश बंसवाल,संयुक्त कोषाघ्यक्ष रमेश सिंह व सदस्य अशोक जिन्दल,एसडी कौशिक,बलवंत सिंह,ओम प्रकाश,रोहताश,आरडब्लूए एसी नगर प्रधान दिनेश बंसवाल,उपप्रधान बशारत हुसैन,महासचिव दीपक कुमार व कोषाध्यक्ष अशोक कपूर,राकेश,सुनील गुप्ता,सुनील कुशवाहा,सुनील कठेरिया,जोगिन्द्र,राकेश उर्फ जॉनी,राजपाल,पहलवान,सतपाल,चिन् टू,इमरान,रोहताश,अश्वनी,सुमित, धर्मेन्द,तेजप्रकाश,नवीन इत्यादि मौजूद थे।