आज़ादी के अमृत महोत्सव 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एहसास संस्था ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
फरीदाबाद – आज़ादी के अमृत महोत्सव 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एहसास नामक संस्था ने सेक्टर -3 पूजा ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा सभी भारतीयों की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के शाश्वत बलिदान का प्रतीक है।इस मौके पर काफी संख्या में लोगोें की उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी लोगों ने शहीदों को नमन किया और भारत माता की जय के नारे लगाए । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अहसास द्वारा एक तिरंगा रैली का आयोजन भी किया गया संस्था के अभिषेक (महासचिव), अंकित कौल (अध्यक्ष), अरिजीत साहा (अध्यक्ष), अजय मंडल (कोषाध्यक्ष), संध्या सरकार, राजू मंडल, श्यामोली मंडल, बरुण दत्ता, द्विमित्र भद्रा, दीपक रात्रा, रवि नंदल, पवन यादव, वीके मन्नी, कृतिका) मंडल, जयंत दास ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।